जिला संगरूर में काबू में कोरोना, सप्ताह भर से कोरोना का नहीं आया कोई नया मरीज

Corona Disease Free

लोगों ने ली राहत की सांस, अब तक सभी रिपोर्टें आ चुकी हैं निगेटिव

  • प्रशासन की ओर से जिला संगरूर में कर्फ्यू दौरान नहीं दी जा रही कोई भी ढील

संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह )। जिला संगरूर में कोरोना काबू में आ गया है पिछले एक हफ़्ते से जिला संगरूर में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया, जिस कारण लोगों में तसल्ली है परंतु प्रशासन की ओर से जिला संगरूर में कर्फ्यू दौरान कोई भी ढील नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि जिला संगरूर में कर्फ्यू का सख़्ती से पालन होने का नतीजा यह है कि कोरोना फिलहाल काबू में है।

कर्फ्यू का सख़्ती से पालन होने का नतीजा यह है कि कोरोना फिलहाल काबू में : जिला प्रशासन

जानकारी मुताबिक जिला संगरूर में होने किसी भी संदिग्ध की रिपोर्ट पैंडिंग नहीं, संगरूर की सभी रिपोर्टंे आ चुकी हैं जोकी लगभग सभी ही नैगटिव आईं हैं। संगरूर में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस हैं, जिन की हालत पूरी तरह स्थिर बनी हुई है। पॉजिटिव मामलों में से एक व्यक्ति पास के गांव गग्गड़पुर के साथ संबंधित है जब कि एक अहमदगढ़ के पास के गांव दहलीज कलां और तीसरा नौजवान मालेरकोटला के साथ सबंधित है। इन तीनों का इलाज पूरी सतर्कता के साथ चल रहा है। यदि सब डिविजन अनुसार पॉजिटिव मरीजों का संख्या देखा जाये तो एक मरीज संगरूर सब डिविजन के साथ सबंधित है, जबकि सब डिविजन अहमदगढ़ के साथ और एक सब डिविजन मालेरकोटला के साथ सबंधित है।

विभाग की ओर से मिले आंकड़ों से मुताबिक जिला संगरूर में अब तक 363 संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट करवाई गई है, जिस में सिर्फ तीन मरीजों को छोड़ कर सभी 360 संदिग्धों की रिपोर्टों नैगटिव आ चुकी हैं और किसी की रिपोर्ट पैंडिंग नहीं जिला संगरूर में 1649 व्यक्तियों को घरों में एकांतवास किया हुआ है, यह वह व्यक्ति हैं जो पिछले कुछ दिनों में किसी दूसरे राज्यों में से जिला संगरूर में पहुंच हुए हैं।

विदेशों से लौटे लोगों ने पूरा किया एकांतवास

जिला संगरूर में पिछले दिनों से 972 की संख्या में व्यक्ति बाहर के देशों में से जिला संगरूर में पहुंचे हुए थे, जिनको उनके घरों में ही एकांतवास किया हुआ था और उनका 14 दिनों का एकांतवास पूरा हो चुका है गग्गड़पुर निवासी का सैंपल फिर जांच के लिए भेजा जिला संगरूर के सबसे पहले कोरोना मरीज गग्गड़पुर निवासी जो पिछले 14 दिनों से संगरूर के सिवल अस्पताल में आइसोलेट हैं, उनका सैंपल फिर जांच के लिए भेजा गया। उनकी रिपोर्ट नैगटिव आने के बाद उन को घर भेजा जायेगा। उनकी हालत सिविल अस्पताल में पूरी स्थिर बनी हुई है।

क्या कहते हैं डीसी

इस संबंधी बातचीत करते डिप्टी कमिशनर ने कहा कि संगरूर जिले की बाकी रहती सभी रिपोर्टों नैगटिव आ चुकी हैं और लिए गए सैंपलों की अब कोई भी रिपोर्ट आनी बाकी नहीं रही। उन्होंने कहा कि हालाँकि अहतियात के तौर पर हम कंटैकट ट्रेसिंग वाले या कोरोना वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों सैंप्लिंग लगातार जारी रखेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।