Coronavirus | चीन के हुबई में कोरोना वायरस के मामलों में कमी
वाशिंगटन (एजेंसी)। (Coronavirus) कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिका ने ब्रिटेन को छोड़ कर यूरोप के बाकी सभी देशों से अमेरिका आने वाले लोगों पर 30 दिनों के लिये रोक लगा दी हैे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात को कहा, ‘यह पाबंदी शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जाएगी। हम कोरोना वायरस से इस लड़ाई में नाजुक मोड़ पर हैं। ट्रंप ने सभी अमेरिकी नागरिकों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की भी है। अमेरिका में कोराना वायरस (Coronavirus) से अबतक 1,000 से अधिक अमेरिकी संक्रमित हुए हैं और देशभर में करीब 38 लोगों की मौत गयी है। ट्रंप ने इससे पहले चीन और ईरान की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था।
वहीं चीन के हुबई प्रांत में बुधवार को जानलेवा कोरोना वायरस के केवल आठ मामले दर्ज किये गए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य समिति ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को हुबई प्रांत में कोरोना वायरस से दस लोगों की मौत हुई है जिनमें से सात लोगों की मौत वुहान में हुई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार हुबई में अबतक कोरोना के 67,781 के मामले दर्ज किये जा चुके हैं। समिति ने बताया कि वुहान में कोरोना वायरस के अबतक 49,986 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और इस जानलेवा वायरस से अबतक 2430 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
विश्व में कोरोना से 4623 मौतें, 125,841 संक्रमित | Coronavirus
चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 113 देश आ गये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 4623 हो चुकी है जबकि 125,841 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत में भी यह धीरे-धीरे फैलने लगा है और 60 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इन लोगों में केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी घोषित :डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया। डब्ल्यूएचओ के महानिदेश टेड्रोस अधानोम घेब्रेसुस ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करते हुए कहा, ‘पिछले दो सप्ताह में चीन के बाहर (Coronavirus) कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले 13 गुना बढ़ गये हैं।
- वायरस से प्रभावित देशों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है।
- हजारों लोग अस्पताल में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
घेब्रेसुस ने कहा, ‘हमें आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के मामलों, इससे होने वाली मौतों, प्रभावित देशों की संख्या के बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ लगातार वायरस के खतरे का का आकलन कर रहा है और हम इसके लगातार बढ़ते इसके खतरे को लेकर बहुत चिंतित हैं। इसलिए हमारे आकलन के अनुसार कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया जा सकता है।
आस्ट्रेलिया के कैनबरा में कोरोना का पहला मामला दर्ज
आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला मामला सामने आया है। आस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र के मुख्यमंत्री एंड्रयू बर्र के अनुसार एक 30 वर्षीय आदमी मंगलवार को बीमार पड़ गया था जिसके बाद उसकी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। बर्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे कैनबरा को यह सूचित करते हुए बेहद खेद है कि कैनबरा में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।