राहत: नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!

Coronavirus

तेरह हजार से अधिक कोविड संक्रमित मामले सामने आए

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 हजार से अधिक लोग कोविड संक्रमित हुए हैं जबकि 19 हजार से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 87 लाख 41 हजार 160 कोविड टीके लगायें गये हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल कोविड टीकाकरण 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार 411 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 19,470 व्यक्ति कोविड के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 हो गयी है।

स्वस्थ होने की दर 98.14 दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटों में 13,058 नए कोविड मामले सामने आए हैं। देश में एक लाख 83 हजार 118 कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है। देश में कुल संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 81 हजार 314 कोविड परीक्षण किए गये हैं। पूरे देश में अभी तक 59 करोड़ 31 लाख छह हजार 188 कोविड परीक्षण किए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से देश को लगातार मिल रही राहत से अब यह संभावनाएं भी लगाई जाने लगी हैं कि शायद अब इसकी तीसरी लहर नहीं आएगी। गौरतलब हैं कि एक्सपर्ट्स ने सितंबर या अक्टूबर के दौरान तीसरी लहर आने की संभावनाएं जताई थीं।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

हरियाणा में कोरोना के 16 नये मामले, कोई मौत नहीं

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 18 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 771092 हो गई है। इनमें 471204 पुरूष, 299871 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 760917 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 103 हैं। राज्य में कोरोना से किसी मौत की कोई सूचना नहीं है अलबत्ता इस महामारी से अब तक 10049 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 6़.05 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में लोगों को अब तक 24809665 कोविड वैक्सीन की खुराक लोगों को दी

लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी बरकरार है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज नौठ, करनाल और पानीपत एक-एक, पंचकूला दो, यमुनानगर एक और रेवाड़ी में कोरोना के दो मामले आये। राज्य के फरीदाबाद, हिसार, अम्बाला, सिरसा, रोहतक, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह जिले में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 10049 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से आज किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में लोगों को अब तक 24809665 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

हिमाचल में कोरोना के 169 नए मामले, पांच मौतें

हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना के 169 नए मामले आए और 195 लोगों स्वस्थ हुये। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगडा जिले में तीन तथा मंडी और उना जिले में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 3709 पहुंच गया है। इनमें से कांगड़ा जिले में 1111, शिमला 637, बिलासपुर 85, चम्बा 160, हमीरपुर 281, किन्नौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 443, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना जिले में कोरोना से 253 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।