राजस्थान में करीब एक दर्जन जिलों में कोरोना फैलाव रूका

Corona

जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी का कहर जारी है और राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक शहर इसके एपि सेंटर बन चुके हैं लेकिन राहत की बात यह है कि करीब एक दर्जन जिलों में इसका फैलाव नहीं हो पाया है वहीं अभी सात जिले इससे अछूते हैं। चिकित्सा विभाग की सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 52 नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के 1628 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका सबसे ज्यादा कहर जयपुर में देखने को मिल रहा है जहां आज 34 नये मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 619 पहुंच गई है।

इसी तरह कोटा में 106, भरतपुर में 102, टोंक में 98, नागौर में 62 एवं बांसवाड़ा में 61 कोरोना के मरीज हैं। इसके बावजूद राहत की बात यह है कि प्रदेश में राज्य सरकार एवं कोरोना यौद्धाओं के अथक प्रयासों से करीब एक दर्जन जिलों में इसके फैलाव को रोकने में कामयाबी हासिल हुई है और कई जिलों में पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज सामने नहीं आया है।

लगभग एक दर्जन जिले जहां कोरोना के मरीज दो अंकों तक ही नहीं पहुंच पाए उनमें अलवर सात, सवाईमाधोपुर छह, डूंगरपुर पांच, उदयपुर चार, करौली एवं हनुमानगढ़ तीन-तीन, पाली, सीकर एवं प्रतापगढ़ दो-दो, बाड़मेर एवं धौलपुर एक-एक मरीज के साथ शामिल हैं। इससे भी बड़ी राहत की बात यह है कि राज्य के सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना अभी दस्तक भी नहीं दे पाया है। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौडगढ़़ जिला शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।