मुरादाबाद में फ्रांस से आई छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Coronavirus

मुरादाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पांच दिन पहले फ्रांस से आई छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकों मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना के पाँजिटिव मामले 25 हो गए है। मुख्ए चिकित्सा अधिकारी एम सी गर्ग ने बताएा कि मुरादाबाद के मूढापांडे क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीए छात्रा पांच दिन पहले ही फ्रांस से आई थी तथा दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराएा गएा था। इसका नमूना जांच के लिए अलीगढ़ जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भेजा था जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छात्रा फ्रांस में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताएा कि स्वास्थ्ए विभाग की टीम मूंढापांडे भेजी गई है। गौरतलब है कि मुरादाबाद मंडल में शुक्रवार को महिला सीआरपीएफ जवान सहित पांच लोगों में कोरोना वाएरस संक्रमण की आशंका को देखते हुए रामपुर की दोनों महिलाओं को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराएा गएा था।

  • दोनों की जांच रिपोर्ट का स्वास्थ्ए विभाग के कर्मचारी इंतजार रहे हैं।
  • मुरादाबाद में मां-बेटी समेत तीन लोगों में संक्रमण की आशंका जताई गई है।
  • अमरोहा में नौ लोग विदेश एात्रा करके लौटे हैं।
  • रामपुर में भी पिछले 48 घंटों में 18 लोगों के विदेश से वापस आने की सूचना मिली है।
  • इनकी निगरानी की जा रही है।

नोयडा में मिला एक और कोरोना पीड़ित

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित के सामने आने से राज्य में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 24 हो गयी है जबकि अच्छी खबर यह कि नौ मरीज इससे ठीक भी हो गये हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना पीड़ित चार मरीज मिले थे जिनमें हिंदी फिल्मों की गायिका कनिका कपूर भी थीं। संक्रमित होने की बात छुपाने और लोगों से मिलने को लेकर कनिका के खिलाफ कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कोनिका को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में दाखिल कराया गया है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि नोयडा के सेक्टर 74 के सुपर टेक केपटाऊन सोसायटी में आज कोराना का संक्रमित मरीज पाया गया जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।

  • पूरी सोसायटी को सील कर दिया गया है।
  • आगरा के सात और गाजियाबाद तथा लखनऊ के एक एक मरीज इससे ठीक हो चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।