कपूरथला शहर में भी पहुंचा कोरोना

Coronavirus

जिले में चार नए कोरोंना पॉजिटिव केस, सभी श्री हजूर साहिब से लौटे थे | Coronavirus

कपूरथला। महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब से कपूरथला लौटी संगत में से चार श्रद्धालुओं कि रिपोर्ट मंगलवार को Coronavirus पॉजिटिव आ गई है। जिनमें से एक कपूरथला शहर के नरोत्तम बिहार वासी भी है। जबकि 23 की रिपोर्ट आनी अभी पेंडिंग है। इस बात की पुष्टि आईडीएसपी विभाग के इंचार्ज डॉक्टर राजीव भगत ने करते हुए बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के आधार पर बीते दिनों श्री हजूर साहिब से संगत प्रदेश के सभी जिलों में वापिस आई थी, जिसमे कपूरथला के भी काफी लोग थे, जिनको विभाग ने क्वारंटीन कर दिया था और उनके सेंपल जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे थे।

सभी को आईसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट

आईडीएसपी इंचार्ज राजीव भगत से मिली जानकारी अनुसार हजूर साहिब से लौटी सभी संगत को कोरेंटीन कर उनके भेजे गए सैंपल में से 31 की रिपोर्ट आज आईं है, जिनमें से 4 मरीज पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि पीटीयू में कोरेंटिम संगत में से 22 की रिपोर्ट में से 2 पॉजिटिव व 20 नेगेटिव है। जबकि भुलत्थ के 6 में से एक पॉजिटिव है। और कपूरथला शहर के नरोत्तम बिहार के एक ही परिवार के तीन लोगों में से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। और दो की रिपोर्ट नेगेटिव है।

सूत्र यह भी बताते हैं कि नरोत्तम बिहार वासी परिवार के तीन लोग 20 अप्रैल को हजूर साहिब से आए थे और बिना किसी को बताए घर में ही रहे। लेकिन जब 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग को गुप्त रूप से मालूम हुआ तब उनसे संपर्क कर सेंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट आज आईं है। जिसमे 56 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जबकि राहत की बात यह भी है कि उसकी पत्नी व बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आईं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।