दुनिया में कोरोना का कोहराम, 50 हजार से अधिक मौत

Coronavirus
file photo

महामारी का कहर: स्पेन में 10,003 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 110,000 मामलों की पुष्टि

वाशिंगटन (एजेंसी)। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दावा करते हुए कहा है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से अबतक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दस लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुये है। विश्वविद्यालय की सूची के अनुसार विश्वभर में शुक्रवार तक करीब 50,230 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है जबकि दो लाख लोग अभी तक ठीक भी हो गए है।

  • कोरोना वायरस के सबसे अधिक 226,000 मामले अमेरिका में दर्ज किये गए है।
  • इटली में अभी तक 14 हजार लोगों की इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी है।
  • स्पेन में 10,003 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 110,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

अमेरिकी पोत पर 114 नाविक कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़ने की आशंका

अमेरिका के परमाणु ऊर्जा से लैस विमान वाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट पर 114 नाविक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाये गये हैं और पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। कार्यवाहक नौसेना अधिकारी थॉमस मोडली ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे लगभग 114 नाविक कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं पूरी निश्चितता के साथ आपको बता सकता हूं कि इनकी संख्या बढ़ेगी। यह संभवत: सैकड़ों में होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव नाविकों में से किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा है। संक्रमित नाविकों में केवल हल्के या मध्यम फ्लू जैसे लक्षण नजर आये हैं जबकि कुछ में कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ नाविक पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।