राजस्थान में कोरोना पोजिटिव की संख्या 815 हुई

Health Minister of Ghana

2540 की रिपोर्ट आनी शेष है

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में सोमवार को कोरोना पोजिटिव के 11 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 815 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर में 10 और बांसवाड़ा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 53, भरतपुर में 19, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चुरु में 14, दौसा में आठ, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 341, जैसलमेर में 29, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 51, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, कोटा में 40, झालावाड़ में 14, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाये गये हैं।

विभाग के अनुसार अब तक 28 हजार 505 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 815 पोजिटिव पाये गये हैं जबकि 25 हजार 150 निगेटिव हैं। 2540 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक पोजिटिव में 121 स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 63 को छुट्टी दे दी गयी है।

गहलोत की लोगों से घरों में रहने की फिर अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय को धैर्य और सकारात्मक मानसिकता के साथ पार करने की जरूरत बताते हुए लोगों से घरों में रहने की फिर अपील की है। गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा कि सभी से उनकी अपील है कि कृपया अपने घरों के अंदर रहें, जो इस महामारी के दौरान सबसे सुरक्षित जगह है। उन्होंने कहा कि हमें इस कठिन समय को धैर्य और सकारात्मक मानसिकता के साथ पार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि याद रखना चाहिए कि हम साथ में इस महामारी से लड़ सकते हैं और उसे हरा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।