नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने सभी को आतंकित कर रखा है। किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक भय का माहौल हो जाता है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। एक विमान का पायलट अपने कॉकपिट से सिर्फ इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि एक यात्री ने छींक दिया था। बताया जा रहा है कि ये घटना 20 मार्च की है। शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब पता चला कि फ्लाइट में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज यात्रा कर रहा है। तभी सबसे अगली पंक्ति के एक यात्री ने कई बार छींक दिया। ऐसे में चालक दल के सदस्य घबरा गए। जैसे ही पायलट को इस यात्री के बारे में पता चला, तो पायलट ने अपने कॉकपिट से छलांग लगा दी।
- देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है।
- कोरोना की चपेट में आकर अब तक 7 लोग जान गंवा चुके हैं।
- दुनिया के कई देश सहित भारत के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है।