मंगलवार को 25 नये मामले आए सामने, तो वहीं ठीक होकर लौटे सिर्फ 5 मरीज
चंडीगढ़(सच कहूँ/अशवनी चावला)। पिछले कई दिनों की राहत के बाद पंजाब में एक बार फिर से कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है। पंजाब में लगातार तीसरे तीन 15 से अधिक मामले आए हैं। इन तीन दिनों दौरान ही 61 नये मामले पंजाब में आ गए हैं, जबकि इस से पिछले दिनों में कोरोना की रफ़्तार काफी अधिक धीरे हो गई थी और 10 से कम ही कोरोना के नये मामले आ रहे थे। इसके साथ ही अब ठीक होने वाले मरीजों की रफ़्तार में काफी अधिक कमी आनी शुरू हो गई है। लगातार 50 से अधिक ठीक होने वाले मरीजा की रफ़्तार अब 5 मरीजों पर आ गई है। जो कि सरकार के लिए राहत वाली खबर नहीं है, क्योंकि एक्टिव मरीजों की संख्या में फिर से विस्तार हो रहा है, जो कि अस्पतालों में ईलाज अधीन हैं।
दोआबा में नहीं रूक रहा कोरोना का कहर, यहां से ही आ रहे हैं सबसे अधिक नये मामले
मंगलवार को सरकार की ओर से जारी किये गए मीडिया बूलेटिन्न अनुसार 25 नये मामलो में जालंधर से 10, पठानकोट से 5, होशियारपुर से 4, लुधियाना से 2, अमृतसर से 2और फरीदकोट और एसबीएस नगर से 1-1 मामला सामने आया है। इसी तरह ही 5 ठीक हुए मरीजों में जालंधर से 3, पटियाला और फरीदकोट से 1-1 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापिस लौटे हैं।
पंजाब में अब कोरोना मरीजों की संख्या 2106 हो गई है, जिसमें से 1918 ठीक हो गए हैं और 40 की मौत हो गई है और इस समय 148 कोरोना मरीजों का ईलाज पंजाब के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। पंजाब सरकार की ओर से अब तक 69818 संदिग्ध मामले टैस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 64160 मामलों में नैगटिव रिपोर्ट आई है। जब कि बड़ी संख्या में 3552 संदिग्ध मरीजों की टैस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है।
अब तक कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा
जिला कोरोना पीड़ित
- अमृतसर 331
- जालंधर 230
- लुधियाना 175
- तरनतारन 154
- गुरदासपुर 132
- होशियारपुर 110
- पटियाला 108
- एसबीएस नगर 106
- मोहाली 103
- संगरूर 89
- श्री मुक्तसर साहिब 66
- फरीदकोट 62
- रोपड़ 60
- मोगा 59
- फतेहगढ़ साहिब 57
- फिरोजपुर 46
- पठानकोट 44
- फाजिल्का 42
- बठिंडा 42
- कपूरथला 36
- मानसा 32
- बरनाला 22
- कुल 2106
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।