कोरोना वायरस : गांव दोदा में आने-जाने वाले सभी रास्ते पंचायतों ने किए बन्द

Lockdown

पंचायत ने मीटिंग दौरान लिया सख़्त फैसला

श्री मुक्तसर साहिब/दोदा (रवीपाल)। जिला श्री मुक्तसर साहब में कोरोना के पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के कारण ग्राम पंचायत दोदा की ओर से एक अहम मीटिंग बुलाई गई, जिसमें पुलिस चौकी दोदा के इंचार्ज विशेष तौर शामिल हुए। सरपंच छिन्दर सिंह भट्टी की ओर से जिले अंदर आए कोरोना के पहले मामले पर चिंता जाहिर करते समूह पंचायत के साथ कई अहम फैसले किये गए। जिस दौरान फैसला किया गया कि 5 दिनों के लिए गांव को बिल्कुल सील किया जाये। दोदा में बाहर से कोई भी दाखिल नहीं होगा और न ही कोई ड्यूटी से बिना बाहर जायेगा। उन्होंने बताया कि इन दिनों में कोई भी दुकानदार या सब्जी वाला बाहर किसी गांव को कोई सामान नहीं सेल करेगा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन दौरान अपने घरों में रहें व साबुन के साथ हाथ भी धोएं। समूह पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि पंचायत के फैसले को न मानने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सरपंच ने बताया कि मुकम्मल सील दौरान गलियों के रास्ते बंद कर दिए गए हैं और मैन रास्तों पर क्लब, पंचायत, गांववासियों की ओर से दिन -रात नाके लगाकर पहरा दिया जा रहा है, जिसकी सूचना लाउड स्पीकर द्वारा घर-घर दी जा रही है। इस मौके बेअंत सिंह, बोहड़ सिंह, जरनैल सिंह, बलजीत सिंह, जस्सी मैंबर, गरदास सिंह रोमाना, अमरजीत सिंह, दर्शन सिंह झोरड़, करनैल सिंह, मक्खण सिंह मैंबर, सकिन्दर सिंह बराड़, डा गुरमीत सिंह गिल आदि उपस्थित थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।