करोना वायरस: 35 पॉजीटिव मामले तबलीगी जमातियों के
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। Haryana Ki Taza Khabar: हरियाणा में नूंह और गुरुग्राम जिलों में छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 76 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 61 लोग अभी भी संक्रमित हैं। बुलेटिन में कहा गया कि ताजा मामलों में से पांच नूह के हैं और एक गुरुग्राम का है। हरियाणा में कोविड-19 से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल 76 मामलों में से चार श्रीलंकाई और एक नेपाली नागरिक है जबकि 20 भारत के अन्य राज्यों के निवासी हैं। कोरोना वायरस की जांच में सकारात्मक आए सभी मामलों में से कम से कम 23 तबलीगी जमात के सदस्य हैं।
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था पिछले दो दिन में सामने आए संक्रमण के तीस से अधिक मामलों में तबलीगी जमात के सदस्य थे, जो लॉकडाउन से पहले राज्य में घुसे थे। उन्होंने कहा था कि इससे पहले तबलीगी जमात के 1300 सदस्यों में से 652 का पता केवल नूह जिले में चला था। विज ने कहा था कि राज्य में प्रवेश करने वाले तबलीगी जमात के सदस्यों में बीमारी के लक्षण न दिखने पर भी उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाई जाएगी।
विज हुए सख्त: तबलीगी आएं बाहर और जांच करवाएं
प्रदेश के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कड़े शब्दों में कहा है कि जो भी तब्लीगी छिपे हुए हैं वे अपने आप बाहर आ जाए नहीं तो सरकार सब के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक हरियाणा में 1372 जमातियों की पहचान हो चुकी है, इनमें 106 विदेशी हैं। इसके अलावा और जमातियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सरकार ने सभी तब्लीगियों का कोरोना टेस्ट करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा इनके संपर्क में आए हुए सभी लोगों के भी टेस्ट किए जाएंगे।
हरियाणा में अभी तक 35 जमाती संक्रमित
- हरियाणा में रविवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है।
- इनमें से 35 जमाती हैं, जो संक्रमित मिले हैं।
- संक्रमित जमातियों में सबसे ज्यादा संख्या पलवल जिले की है।
- यहां कुल 16 संक्रमित हैं।
- गुरुग्राम में 2, नूहं में 7 और अम्बाला में 2, भिवानी में 2, कैथल में 1, फरीदाबाद में 5 लोग हैं।
- सभी धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।
- सरकार द्वारा जमातियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है इस बाबत प्रदेश की खुफिया एजेंसियां भी जुटी हुई हैं।
गुरुग्राम में हो रही है सबसे ज्यादा टेस्टिंग
हरियाणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में गुरूग्राम में सबसे अधिक 700 व्यक्ति प्रति मिलियन की दर से टेस्टिंग की जा रही है, जिसे आने वाले दिनों में 1000 व्यक्ति प्रति मिलियन की दर से बढाया जाएगा। इसी प्रकार, नूंह व पलवल 300 व्यक्ति प्रति मिलियन की दर से टेस्टिंग की जा रही है जिसे भी 500 व्यक्ति प्रति मिलियन के अनुपात से बढाया जाएगा।
वहीं, फरीदाबाद और पानीपत में भी 1000 व्यक्ति प्रति मिलियन की के अनुपात से टेस्टिंग की सुविधा की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीजीआईएमएस, रोहतक और भगत फूल सिंह, खानपुर कलां में कोविड-19 बीमारी की टेंस्टिंग की जा रही है और कल से गुरूग्राम की दो निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं को भी चालू कर दिया गया हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।