कोरोना : न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय आपातकाल बढ़ाया गया

Coronavirus

वेलिंगटन (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के बीच न्यूजीलैंड में मंगलवार को राष्ट्रीय आपातकाल को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की गयी। न्यूजीलैंड के नागरिक सुरक्षा मंत्री पीनी हेनारे ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ह्ल नागरिक सुरक्षा एवं आपातकाल प्रबंधन विभाग के निदेशक की सलाह पर प्रधानमंत्री से चर्चा करने के बाद मैंने कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रीय आपातकाल को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड में 25 मार्च को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गयी थी जिसके एक दिन बाद ही 26 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गयी थी जो कम से कम चार सप्ताह तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के कारण अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 1160 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।