अमेरिका में कोरोना से 150 लोगों की मौत, 9300 से अधिक संक्रमित

Coronavirus

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और इस वायरस की चपेट में आने अब तक 150 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो अमेरिक सांसदों सहित 9300 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अमेरिकी कांग्रेस के फ्लोरिडा से रिपब्लिकन हाउस के प्रतिनिधि मारियो डियाज-बालार्ट ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के लिए किया उनका परीक्षण पॉजिटिव पाया आया है। शनिवार शाम को बुखार और सिरदर्द के लक्षण को देखते उनकी जांच करायी गयी थी। जिसके बाद उन्हें अपार्टमेंट में अलग रखा गया है। डियाज-बलार्ट ने ट्विटर कर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान सके कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। डेमोक्रेटिक कांग्रेस पार्टी के सांसद बेन मैक एडम्स का पिछले शनिवार को कोरोना के जैसे लक्षणों के बाद किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है।

  • मैक एडम्स(45) ने कहा कि लक्षणों के बाद उन्हें घर में तुरंत अलग कर दिया।
  • मेरी हालत खराब थी और मुझे बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक कोरोनोवायरस राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किए। जिसे सीनेट ने पारित कर दिया।
  • इस पैकेज से 500 से उससे ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनियों के कर्मचारियों मुफ्त परीक्षण और भुगतान में मदद मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।