कोरोना शून्य होने की दिशा में बढ़ रहा सरसा
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। करीब एक पखवाड़ा पूर्व सरसा की बंसल कॉलोनी में महिला व उसके दो बच्चों में कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद से ही पूरा शहर मानों हिल गया था मगर धीरे-धीरे चिकित्सकों के परामर्श पर लिए गए उपचार के बाद अब उक्त कॉलोनीवासी महिला की सभी रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव हो गई हैं और उन्हें अब रोहतक पीजीआई से सरसा लाने के लिए सरसा के नागरिक अस्पताल की एंबूलेंस रवाना हो चुकी है जो किसी भी समय उक्त महिला को पूर्ण स्वस्थ अवस्था में सरसा लाएगी।
रोड़ी की महिला की भी पहली रिपोर्ट नेगेटिव
अहम बात यह है कि दो दिन पूर्व ही उस महिला के दोनों बच्चों को भी नागरिक अस्पताल सरसा से रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद अवकाश दे दिया गया था। मगर अस्पताल से अवकाश के बाद अब उक्त महिला व उसके दोनों बच्चों को उसके घर में ही करीब 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और उक्त तीनों पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की पूरी नजर रहेगी। जिला नागरिक अस्पताल के सीएमके डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि आशा जताई जा रही है कि सरसा जिला शीघ्र ही कोरोना संक्रमण के चंगुल से आजाद होगा क्योंकि जहां बंसल कॉलोनी निवासी महिला व उसके दोनों बच्चे इस महामारी के चंगुल से छूट चुके हैं।
वहीं एक सुखद समाचार यह भी है कि रोड़ी में जो महिला प्रथम दृष्टया कोरोना संक्रमित पाई गई थी, उसकी भी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और उसकी दूसरी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। जल्द ही दूसरी रिपोर्ट भी आने वाली है और यदि यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आई तो सरसा जिला पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा।
रोजाना लोगों की हो रही जांच, विभाग अलर्ट
सिविल सर्जन ने कहा कि मरीज ठीक हो रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है। लगातार सभी स्थितियों पर निगाह रखी जा रही है। रोजाना क्वारेंटाइन व बफर जोन घोषित इलाकों में लोगों की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की ढिलाई स्वास्थ्य विभाग नहीं बरत रहा। काबिलेजिक्र है कि सरसा जिले को कोरोनामुक्त बनाने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग पूरी एडी चोटी का जोर लगा रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तन्मयता से लोगों को लॉकडाउन की पालना करने और सामाजिक दूरियां बनाकर इस महामारी को हराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सरकारी भवनों को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को लेकर प्रशासन हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। शहर की सड़कों व गलियों के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों व कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को वाणिज्य भवन परिसर व इसके आस-पास के क्षेत्र को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज किया गया। संकट के इस दौर में महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में हर कोई योद्धा की भूमिका निभा रहा है और अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। अग्निशमन विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी भी यौद्धा की भांति सैनिटाइजर कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस बचाव के लिए दमकल वाहन के माध्यम से सरकारी भवनों, कार्यालयों व शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइजर करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।