गुवाहाटी (एजेंसी)। Hindi Mai Breaking News: असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण का नया मामला शनिवार को उत्तरी लखीमपुर जिले में सामने आया। यह व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। दूसरा मामला गुवाहाटी का है जहां एक पॉश इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी को शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
पैंतालिस वर्षीय व्यवसायी ने पिछले महीने नयी दिल्ली की यात्रा की थी लेकिन उसका निजामुद्दीन मरकज से कोई संबंध नहीं है। उसे मध्यरात्रि के बाद लगभग दो बजे गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार व्यवसायी एक मार्च को नयी दिल्ली से लौटा था और उसने पिछले महीने के अंत में सांस की समस्या की शिकायत की थी। उसने एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों से परामर्श किया था और उसका अस्थमा का इलाज चल रहा, लेकिन जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कोरोना का परीक्षण कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।