कोरोना संक्रमण के आंकड़े 54 लाख से अधिक

Corona Recovery Rate

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 98 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से अधिक हो गया हालांकि 94 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 98,825 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 54,00,619 पर पहुंच गया जबकि कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 94,612 बढ़कर 43,03,043 हो गयी। इसी अवधि में 1133 मरीजों की मौत हो गयी । देश में अब तक 86,752 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

रोगमुक्त होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है और अब यह 10,10,824 हो गयी है। देश के केवल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3407 और उसके बाद आंध्र प्रदेश में 2660 और कर्नाटक में 2565 मरीज कम हुए हैं। देश में सक्रिय मामले 18.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है और यह 3407 कम होकर 2,97,866 हो गयी तथा 425 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,216 हो गया। इस दौरान 23,501 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,57,933 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2565 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,583 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7922 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,04,841 लोग स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।