कोरोना संक्रमण के आंकड़े 48.46 लाख से अधिक

Coronavirus, Delta Plus Variant

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 92 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 48.46 लाख से अधिक हो गया हालांकि 77 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 92,071 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 48,46,427 पर पहुंच गया जबकि कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 77,511 बढ़कर 37,80,107 हो गयी। इसी अवधि में 1136 मरीजों की मौत हो गयी। देश में अब तक 79,722 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी

स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 13,423 बढ़कर 9,86,598 हो गये हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में 1741 और उसके बाद तेलंगाना में 1075 मरीज कम हुए हैं। देश में सक्रिय मामले 20.36 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.00 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,578 बढ़कर 2,90,716 हो गयी तथा 416 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,531 हो गया। इस दौरान 11,549 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,40,061 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 661 कम होने से सक्रिय मामले 95,072 रह गये। राज्य में अब तक 4912 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,67,139 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।