कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख के पार , स्वस्थ होने वाले 23.38 लाख

Corona in India

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की विकरालता थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले 24 घंटों में 61 हजार से अधिक नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख से पार हो गया हालांकि इस बीमारी से स्वस्थ होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है तथा अब तक 23.38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 61,408 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 31,06,348 हो गया। इसी दौरान 57,469 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 23,38,035 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 3103 की वृद्धि होने से यह संख्या 7,10,771 हो गयी है।

Coronas entry into the assembly just before the monsoon session

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 836 कोरोना संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 57,542 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 22.88 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 75.27 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.85 प्रतिशत है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 2026 बढ़कर 1,71,859 हो गयी तथा 258 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,253 हो गया। इस दौरान 8157 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,88,271 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 353 बढ़ने से सक्रिय मामले 89,742 हो गये। राज्य में अब तक 3282 लोगों की मौत हुई है, वहीं 7449 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,60,087 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। इसके बाद ओडिशा में मरीजों की संख्या 854 बढ़ने से सक्रिय मामले 23,715 हो गये। राज्य में 2129 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 54,406 हो गयी है जबकि 409 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।