पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों संख्या 20 हजार के पार

Coronavirus

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में Coronavirus (कोविड-19) महामारी का प्रकोप लॉकडाउन के बावजूद लगातार छठे सप्ताह कोरोना मामलों में वृद्धि जारी है और आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया तथा 457 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वी पंजाब प्रांत में कोरोना के 7494 मामलों की पुष्टि हुई है, दक्षिणी सिंध प्रांत में 7465, उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा में 3129, दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान में 1172 और राजधानी इस्लामाबाद में 393 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 17 लोगों की मौत हुई और 981 नये मामले सामने आये है। अब तक 203025 लोगों का Coronavirus परीक्षण किया गया हैं। देश भर में 5114 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन में छूट के संबंध में निर्णय 9 मई के बाद सभी प्रांतों के साथ आम सहमति से लिया जाएगा। उमर ने कहा, “इस तरह से निर्णय लिए जाएंगे कि वे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को पंगु न करें और लोगों को आजीविका प्रदान करने के लिए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जाएगा।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।