नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट सेके्रटरी, पीएम मोदी के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनोद पॉल समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा की जा रही है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर एहतियात को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हो रही है। इधर, भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है।
The Prime Minister is taking a high-level meeting now to review the COVID19 related issues and vaccination. All senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, Dr Vinod Paul are participating in the meeting: Sources pic.twitter.com/SjFtPocire
— ANI (@ANI) April 4, 2021
केरल: पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 869 मामले बढ़कर 27587 हो गए तथा 1660 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 00 हजार 186 हो गया है जबकि 12 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4658 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 563 बढ़कर 12647 को पर आ गए हैं। यहां अब तक 11,060 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 648674 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
छत्तीसगढ़ : 4454 और सक्रिय मामले बढ़कर 36312 पहुंच गए हैं। राज्य में 323201 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 36 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,283 हो गयी है।
कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2395 और बढ़कर 36633 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,610 हो गया है तथा अब तक 961359 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब : सक्रिय मामले 144 बढ़कर 25314 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 216108 हो गई है जबकि 7032 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20204 हो गयी है तथा अभी तक 12,764 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 863258 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में 1033 सक्रिय मामले बढ़कर 20369 हो गए हैं तथा अब तक 279275 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4029 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 729 और बढ़कर 14298 हो गए हैं तथा अब तक 4552 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 296713 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा: इस अवधि में 665 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 11787 हो गई है। इस बीमारी से 3184 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 281258 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 8844 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10330 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 572474 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले बढ़कर 7923 हो गए हैं और 1717 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 302500 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 9417 पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 889295 पहुंच गयी है जबकि 7243 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश : सक्रिय मामले 2423 और बढ़कर 16496 हो गए हैं। इस महामारी से 8850 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 600577 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।