कोरोना वायरस: खतरों से निपटने के लिए आज होगी उच्च स्तरीय बैठक

Coronavirus

नोएडा और आगरा में कोरोनावायरस को लेकर दहशत (Coronavirus)

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेगी, जिसमें अस्पताओं के डॉक्टरों के साथ साथ निगमों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।(Coronavirus) आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी, जिसमें इस जानलेवा बीमारी के खतरों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एम्स, लेडी हार्डिंग, आरएमएल तथा सफदरजंग अस्पताल के निदेशकों को बुलाया गया है। इसके अलावा सीपीडब्लूडी के महानिदेशक, तीनों नगर निगमों के आयुक्तों, एमडीएमसी के चेयरमैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

कोरोनावायरस की अफवाहों के चलते अभिभावकों में दहशत

वहीं राजधानी दिल्ली के समीपवर्ती नोएडा और आगरा के स्कूलों में मंगलवार को (Coronavirus) कोरोनावायरस की अफवाहों के चलते अभिभावकों में दहशत फैल गई और लोग अपने बच्चों को लेने के लिए बाहर जमा हो गए जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दरअसल एक स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के पिता को कोरोनावायरस हो गया था जिसकी राजधानी दिल्ली में पुष्टि हो गई है और इसके दोनों बच्चों की भी जांच की गई है लेकिन उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिले हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव अपनी टीम के साथ खुद स्कूल की जांच करने पहुंच गए। मरीजों की जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में होगी। नोएडा के सीएमओ ने स्कूल को निर्देश दिया है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें। आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं और ये वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। फिलहाल, सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके रक्त नमूनों को जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेज दिया दिया गया है।

पुलिसकर्मियों को मिलेंगे मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइजर

हरियाणा पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु फील्ड इकाइयों को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी कर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइजर जैसे सुरक्षात्मक बस्तुएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों, बटालियन कमांडेंट्स और अन्य यूनिट प्रभारियों को कहा गया है कि डयूटी पर रहते हुए पुलिसकर्मी अक्सर अन्य व्यक्तियों के निकट सम्पर्क में आते हैं।

इसलिए उन्हे तुरंत मास्क, दस्ताने और हैंड सेनिटाइजर जैसे सुरक्षात्मक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिये तुरंत आवश्यक कदम उठाएं। राज्य के सभी जिलों में तलाशी, वातार्लाप, भीड़ नियंत्रण और अन्य ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को तुरंत ऐसे सुरक्षात्मक उपकरण से लैस किया जाना चाहिए। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी सलाह भी दी गई।

कोरोना : जयपुर में एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि

  • जयपुर में एक मरीज में मंगलवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमति लोगों की संख्या छह पर पहुँच गयी है।
  • छह और मरीजों के जैविक नमूने जाँच के लिए भेजे गये हैं और उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।
  • दिल्ली और तेलंगाना के एक-एक व्यक्ति में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
  • दो दिन के भीतर तीन लोगों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है।
  • वुहान में इस (Coronavirus)वायरस का संक्रमण जब बढ़ना शुरू हुआ था उसी समय केरल में तीन मरीजों में इसकी पुष्टि हुई थी जो वुहान में पढ़ाई कर रहे थे।
  • तीनों अब ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
  • इटली की यात्रा पर गये एक कारोबारी परिवार के आगरा में रह रहे छह रिश्तेदारों के इस वायरस से ग्रसित होने की आशंका है।
  • सभी को दिल्ली के एक अस्पताल में भेज दिया गया है और उनके जैविक नमूने जाँच के लिए पुणे भेजे गये हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।