कोरोना का कहर: केरल में तीसरी मौत

Coronavirus

Coronavirus in Kerala | 71 साल के पुडुचेरी के नागरिक की मौत

नयी दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है। अब तक कुल 239 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना वायरस के 642 मरीज (एक प्रवासी समेत) स्वस्थ हो गये हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। केरल में कोराना से 71 साल के पुडुचेरी के नागरिक की मौत हो गई है। राज्य में कोविड-19 से यह तीसरी मौत है। वह दो दिन से वेंटिलेटर पर थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक है। इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है।

  • अब तक 239 लोगों की कोरोना वायरस से मौत
  • पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
  • भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है।
  • केरल के तिरुवनंतपुरम में गुड फ्राइडे के दिन भी चर्च बंद रहे।
  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है।
  • देश की राजधानी में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई इलाकों को सील कर दिया गया है।
  • दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके को भी सील किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।