अमेरिका में कोरोना से 5116 मौत, 215417 संक्रमित
- विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमेरिका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है
- ईटली में मृतकों का आंकड़ा 13,155 पहुंचा
बीजिंग/ जेनेवा (एजेंसी)। विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन कर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 46,291 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 925,132 लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5116 हो गयी और इससे अबतक 215417 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां मृतकों का आंकड़ा 13,155 पहुंच गया है जबकि 110,574 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,554 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3312 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 104,118 हुई
- स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9387 हो गयी है।
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 104,118 हो गयी है।
- इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
- फ्रांस में अब तक 56,989 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4032 लोगों की मौत हो चुकी है।
- ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 3036 हो चुकी है
- जबकि 47,593 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित
कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है जहां अब तक 29,474 लोग संक्रमित हुए हैं और 2352 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा नीदरलैंड में 1173, बेल्जियम में 828 और स्वीट्जरलैंड में 461 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 169 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9976 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3701, यूरोपीय क्षेत्र में 30089, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 195, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 3115, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 3400 और अफ्रÞीकी क्षेत्र में 91 लोगों की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।