चिंताजनक: कर्मचारियों को एक साथ वेतन व पैंशन देने की क्षमता नहीं बची!

America Economy

कोरोना की मार: हरियाणा की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई | Haryana Economy

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने देश में विकास की डगर पर सबसे अग्रणीय राज्य में शुमार हरियाणा के आर्थिक ढांचे को हिला दिया है। अब तक के लाकडाउन से सरकार को 3 से 4 हजार करोड़ का नुकसान हो गया है। वहीं अप्रैल माह में 6 हजार करोड़ रुपए के और नुकसान का अंदाजा है। वहीं स्थिति ऐसी आन पड़ी है कि सरकार एक साथ प्रदेश के सभी कर्मचारियों को वेतन तक दे पाने में सक्षम नहीं नजर आ रही।

प्रदेश में लाकडाउन के कारण अप्रैल में सरकार को 6 हजार करोड़ रुपए राजस्व हानि का अनुमान

बता दें कि महामारी की घोषणा के साथ ही प्रदेश में वित्तीय घाटा होना शुरू हो गया था, लेकिन बंद के बाद बड़ी हानि हुई है। वहीं अप्रैल में 6000 करोड़ रुपये राजस्व हानि का अनुमान है। चूंकि, 14 अप्रैल तक तो बंद है ही, कोरोना का खतरा कम न होने पर यह आगे भी बढ़ सकता है, जिसे देखते हुए सरकार वित्तीय नुकसान का अंदाजा लगा रही है। प्रदेश के लिए यह वित्तीय कठिनाई का समय है, जिसे देखते हुए सीएम मनोहर लाल ने सबसे एकजुट होकर इससे पार पाने का आह्वान किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।