नयी दिल्ली। देश में कोरोना(Coronavirus) संक्रमण के मामले एक करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गये हैं हालांकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 95 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3.13 लाख रह गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,890 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 99,79,447 हो गया। इस दौरान 31,087 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.20 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 8535 कम होकर 3.13 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.14 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,789 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 4997 नये मामले सामने आये हैं , हालांकि सर्वाधिक 4970 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य में सक्रिय मामले 58,311 रह गये हैं तथा दूसरे दिन भी 27 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2734 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.27 लाख हो गयी। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 4423 घटकर 64,053 रह गए हैं। इस दौरान 65 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,449 हो गया है। वहीं अभी तक 17.74 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1063 कम होकर 12,198 रह गयी। वहीं 35 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,182 हो गयी है। दिल्ली में 5.90 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 271 घटकर 15,224 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,981 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.78 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।