नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना दिन-ब-दिन एक एक नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मंगलवार को देश में कुल संक्रमितों का आंकडा 2 करोड़ के पार पहुंच गया। केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
इस अवधि में 3 लाख 57 हजार 229 नए केस सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण का कुल आंकडा दो करोड़ दो लाख 82 हजार 833 पर पहुंच गया। साथ ही एक और बुरी खबर ये रही कि इस अवधि में 3449 और लोग अपनी जान गंवा बैठे। इन मौतों के साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख 22 हजार 408 हो गया।
देश में कुल 34 लाख 47 हजार 133 मरीज सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वक्त देश में कुल 34 लाख 47 हजार 133 मरीज सक्रिय मामले हैं। इन मरीजों का इलाज या तो अस्पतालों में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि थोड़ी राहत भरी बात ये रही कि देश में 1 करोड़ 66 लाख 13 हजार 292 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
ऐसे बढ़ा संक्रमण का प्रकोप
बता दें कि भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख को पार हो गई थी। वहीं 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोरोना संक्रमण के केस 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।