Fear of Coronavirus | 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए हरियाणा में आगामी 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, नाईट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा, राज्य में किसी सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में पूरे प्रबंध किए हुए हैं।
सभी जिलों को नजदीक के मेडिकल कॉलेजों से अटैच किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर वहां शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य में 1300 से अधिक आइसोलेशन-बैड तैयार हैं। उन्होंने आगे बताया कि आयुष विभाग द्वारा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा देने के लिए राज्य में 100 कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें दवा नि:शुल्क दी जाएगी।
एचएससी की दो लिखित परीक्षाएं रद्द
कोरोना वायरस के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दो लिखित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। एचएसएससी द्वारा जारी किए गए पत्र में इसकी पुष्टि की गई है। आयोग ने 15 और 18 मार्च को होने वाली परीक्षा को कोरोना के चलते रद्द किया है। आयोग द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि असिस्टेंट लाइनमैन (एएलएम) पोस्ट की विज्ञापन संख्या 11/2019, कैटेगरी नंबर 21 के लिए (दूसरी व तीसरी शिफ्ट) में होने वाली लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) को रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ-साथ स्किल डेवलेपमेंट और इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट हरियाणा के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 12/2019 के अलग-अलग पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।