नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना(Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच रविवार को सक्रिय मामले घटकर छह लाख से कम हो गये और इनकी दर दूसरे दिन भी दो फीसदी से नीचे रही। इस बीच शुक्रवार को 64 लाख 25 हजार 893 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 32 करोड़ 17 लाख 60 हजार 77 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,040 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 33 हजार 183 हो गया है।
इस दौरान 57 हजार 944 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 हो गयी है। सक्रिय मामले 9,162 कम होकर पांच लाख 86 हजार 403 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,258 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 95 हजार 751 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.94 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.75 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है।
कोरोना अपडेट राज्य
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 549 बढ़ने बाद यह संख्या 1,24,415 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8,752 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,81551 हो गयी है जबकि 511 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,20,881 हो गया है।
कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1969 कम होकर 105249 रह गए हैं। वहीं 115 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 34654 हो गया है। राज्य में अब तक 2691123 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 876 बढ़कर 101556 हो गये हैं तथा 11124 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2763616 हो गयी है जबकि 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,817 हो गयी है।
यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 2394 घटकर 44924 रह गयी है तथा 148 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 32199 हो गयी है। वहीं 2383624 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 46126 रह गये हैं। राज्य में कोरोना (Coronavirus) को मात देने वालों की तादाद 1816930 हो गयी है जबकि 12566 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 132 घटकर 22099 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17583 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1453431 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 470 घटकर 15054 रह गये हैं, जबकि अब तक 3627 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 601184 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 169 घटकर 6720 रह गये हैं। वहीं 972858 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13427 हो गयी है।
पंजाब : सक्रिय मामले 456 घटकर 4376 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 574231 हो गयी है जबकि 15979 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 233 घटकर 3883 रह गये हैं तथा अब तक 10048 लोगों की मौत हुई है। वहीं 809201 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।