सक्रिय मामलों की दर तीन प्रतिशत से नीचे

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख से अधिक हो गयी है और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है तथा इसकी दर तीन प्रतिशत से नीचे आ गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले 163 दिन बाद मंगलवार को 20 हजार से नीचे आ गये थे , हालांकि एक दिन बाद यह फिर बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23,950 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 99 हजार हो गयी है। इस दौरान 26,895 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.63 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.69 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3278 कम होकर 2.89 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.86 प्रतिशत रह गयी।

यह भी पढ़े – जनरल नरवणे ने किया एलएसी से लगे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा

इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,444 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 965 बढ़े हैं, हालांकि यहीं सर्वाधिक 5097 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 61,635 हो गये हैं तथा 27 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2870 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.50 लाख हो गयी। महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामले 1091 कम हुए, जबकि 4122 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 59,502 रह गयी है, वहीं करीब 17.94 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरेाना से सर्वाधिक 75 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,876 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 520 कम होकर 8735 रह गयी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।