नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के नये मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या जहां एक करोड़ के करीब पहुंच गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर ढायी फीसदी से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,079 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख पांच हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 22,926 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.12 प्रतिशत हो गयी।
मृत्यु दर 1.45 फीसदी
सक्रिय मामले 4071 घटकर 2.50 लाख रह गये और इनकी दर 2.43 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 224 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,218 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 143 घटकर 65,238 हाे गये है। वहीं मृतकों की संख्या 3095 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.97 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलाें में 814 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 53,231 रह गयी है। वहीं 18.32 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 59 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,580 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 153 कम होकर 5358 रह गयी। वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,557 हो गयी है। दिल्ली में 6.10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,077 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,096 हो गया है तथा अब तक करीब 8.97 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3238 रह गये।