कोरोना: लखनऊ में होटल और सरकारी परिसरों का अधिग्रहण

Government Complexes

लखनऊ (एजेंसी)। नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्धों के क्वारांटाइन के लिए नोएडा में जेपीएसआई स्पोर्टस कांप्लेक्स का अधिग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में चार सितारा होटल और दो सरकारी परिसरों को चिकित्सकों एवं अन्य के लिए अपने कब्जे में लिया है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को अधिग्रहण के संबंध में नोटिस जारी किया। उन्होने कहा कि डा राम मनोहर लोहिया और एसजीपीजीआई प्रशासन ने सरकार से कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के रहने के लिए होटलों को नियंत्रण में लिए जाने की जरूरत है ताकि अपनी नियमित ड्यूटी के बाद वे होटलों में एकांतवास में रह सकें।

लाकडाउन के दौरान होटल डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए

इस सिलसिले में लखनऊ प्रशासन ने डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए होटल हयात और फेयरफील्ड मैरियट का अधिग्रहण किया है जबकि एसजीपीजीआई के लिए होटल पिकेडली और होटल लेमन ट्री को कब्जे में लिए गया है। आदेश में कहा गया है कि लाकडाउन के दौरान ए होटल डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं जिसका भुगतान राज्य संपत्ति विभाग के मानकों के अनुरूप किया जाएगा। इस दौरान अस्पताल के लोगों को होटल की सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। इसी तरह दो सरकारी परिसर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अवध शिल्पग्राम का अधिग्रहण 14 अप्रैल तक के लिए किया गया है जिसमें अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी लाकडाउन अवधि के दौरान निवास करेंगे।

इससे पहले रविवार को सरकार ने लाकडाउन के कारण फंसे श्रमिको के पुर्नवास के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित टाउनशिप को अधिग्रहित किया था। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जेपीएसआई स्पोर्टस सिटी का अधिग्रहण प्रवासी लोगों को आश्रय देने के लिए किया गया है जहां उनके लिए साफ बिस्तर,शौचालय और भोजन की व्यवस्था की गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।