नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में वैश्वि महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए।
इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गयी है। वहीं इस दौरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,58,909 हो गए हैं। इसी अवधि में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।
India reports 89,129 new #COVID19 cases, 44,202 discharges, and 714 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 1,23,92,260
Total recoveries: 1,15,69,241
Active cases: 6,58,909
Death toll: 1,64,110Total vaccination: 7,30,54,295 pic.twitter.com/Mi4pZmf5ok
— ANI (@ANI) April 3, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23360 बढ़कर 3,91,257 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24126 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,57, 484 पहुंच गयी है जबकि 481 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है।
उज्जैन में कोरोना के 89 नए मामले
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना के 89 नए मामले मिले हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1312 सैंपल की जांच में 89 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के निवासी हैं। जिले में अब तक 6536 संक्रमित मिले हैं। जबकि इनमें से 5568 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गयी है और 857 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिले में अब तक एक लाख 99 हजार 511 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शिवराज का दौरा स्थगित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पांच अप्रैल को शिवपुरी जिले के पोहरी और अशोकनगर जिले के मुंगावली के दौरे को स्थगित कर दिया है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब मणिखेड़ा समूह जलप्रदाय योजना, राजघाट बांध समूह जलप्रदाय योजना आदि के भूमिपूजन का कार्य किसी अन्य अवसर पर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी से स्वस्थ और जागरुक रहने का अनुरोध किया है। चौहान के साथ वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस यात्रा पर जाने वाले थे।
मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 5, 253 नए मामले, 84 की मौत
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5253 नए मामले दर्ज किए और 84 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद नांदेड़ में 1346 नए मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हो गई। जालना में 493 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। लातूर में 769 नए मामले आए और सात मरीज की मौत हो गई। परभणी में 367 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। हिंगोली में 176 नए मामले सामने आए तथा चार व्यक्ति की मौत हुयी, बीड में 383नए मामले सामने आए तथा दो मरीजों की मौत हुयी तथा उस्मानाबाद में 292 नए मामले सामने आए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।