सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग | Coronavirus
बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन के हुबेई प्रांत (Coronavirus: 3814 deaths due to corona in the world, 109122 infected) की राजधानी वुहान से शुरू हुये जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 100 से अधिक देशों में अब तक 3814 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 109122 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे। वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की संभावना है।
- चीन में कोरोना से अब तक 3119 लोगों की मौत हो गयी।
- 80,735 लोग संक्रमित हुए हैैं।
- चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका हैं।
- इटली में कोरोना के कारण अब तक 366 लोगों की मौत हो चुकी है।
खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है
ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6566 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इटली और ईरान के साथ दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7382 लोग इससे संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों की संख्या ईरान से भी अधिक है।
- अमेरिका में भी यह गंभीर रूप से फैल चुका
- -अमेरिका में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
- 213 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
- अमेरिका के आठ प्रांतों में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है।
फ्रांस में कोरोना से अब तक 19, स्पेन में आठ, जापान में छह, इराक में चार, नीदरलैंड, आॅस्ट्रेलिया और हांगकांग मेंं तीन-तीन, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन में दो-दो तथा सैन मैरीनो, अर्जेंटीना, थाइलैंड और ताइवान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
- हांगकांग से जापान के बंदरगाह पर पहुंचे क्रूज शिप (डायमंड प्रिंसेस) पर भी कोरोना का कहर बरपा।
- 696 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।
- सात लोगों की मौत हो गयी।
- फ्रांस में अब तक 1126 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।