महाराष्ट्र में कोरोना के 2,946 नए मामले, 2 मौतें

Coronavirus

औरंगाबाद/मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,946 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान दो की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। इन्हीं नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,10,577 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,47,870 है।

रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज

इस बीच, 1,432 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की संख्या 77,46,337 हो गई है। राज्य के रिकवरी रेट में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो 97.94 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है। (Coronavirus)

राज्य भर से अब तक 8,13,21,768 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 79,10,577 पॉजिटिव पाए गए गए हैं यानि कि 9.73 प्रतिशत बुलेटिन में कहा गया, वर्तमान में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,370 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच, महाराठवाड़ा के चार जिलों से कोरोना के 9 नए मामले दर्ज हुए हैं, इनमें औरंगाबाद से चार, नांदेड से तीन और बीड व जालना से एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।