कोराेना: कुवैत में 20 दिन का लॉकडाउन

कुवैत सिटी। कुवैत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखकर 20 दिन के लॉकडाउन की घाेषणा की है। देश में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 641 मामले सामने आने पर एहतियात के तौर पर 10 मई से 30 मई तक पूर्णबंदी का फैसला किया गया। कुवैत में वायरस ने 24 फरवरी को दस्तक दी थी और आठ मई तक 7208 संक्रमित मामले और 47 की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण से 2466 लोग ठीक हो चुके हैं।

  • देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर 20 दिन के लॉकडाउन का निर्णय किया गया।
  • लॉकडाउन 10 मई को लागू होकर 30 मई तक रहेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।