Coronavirus : केरल में 153 नए संदिग्ध मरीज मिले

Coronavirus Infects Kidney

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 562 हो गई है | Coronavirus

बीजिंग(एजेंसी)। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus ) के 153 संदिग्ध मामले सामने आए। इनमें 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने ये जानकारी दी। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 562 हो गई है। हुबेई प्रांत में बुधवार को 70 लोगों की मौत दर्ज की गई। सीएनएन के मुताबिक, चीन में अब तक 27378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीन के बाहर हॉन्गकॉन्ग और फिलीपींस में भी 1-1 युवक की मौत हुई है।चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, 21 देशों से बीजिंग को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए डोनेशन मिला है। देश के 31 प्रांतों के साथ दुनिया के 29 देशों में यह वायरस फैल चुका है।

भारत में कोरोनावायरस के मामले |Coronavirus

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा- चीन से आने वाले 136 में से 133 नागरिक स्वस्थ हैं। अन्य तीन युवक राज्य के अलग-अलग जिलों में भर्ती हैं। इनमें दो के रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि एक की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चीन से आने वाले 87 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 83 लोगों को घर में ही निगरानी में रखा गया है। 74 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें 52 की रिपोर्ट निगेटिव है। केरल देश का पहला राज्य जहां कोरोनावायरस को राज्य आपदा घोषित किया गया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बुधवार को कहा- राज्य में अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। चीन से अब तक राज्य में 2528 लोग पहुंचे हैं।

डब्ल्यूएचओ ने 4792 करोड़ रुपए के दान की अपील की | Coronavirus

वायरस से लड़ने के लिए डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर से 4792 करोड़ रु. दान देने की अपील की। इस राशि का इस्तेमाल प्रभावित देशों में होगा। उधर हॉन्गकॉन्ग की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी कैथे पैसिफिक ने 27 हजार कर्मचारियों को तीन हफ्ते का अवैतनिक अवकाश लेने के लिए कहा है। दुनिया के 47 देशों ने चीन के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं | Coronavirus

  • दुनियाभर में कोरोनावायरस फैलता जा रहा है।
  • स्वास्थ्य संगठन वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
  • फिलहाल कोरोनावायरस का इलाज मौजूद नहीं है।
  • कुछ स्वास्थ्य संगठन इसकी खोज में लगे हैं।
  • एचआईवी और अन्य एंटीवायरल दवाओं के मिश्रण के साथ कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
  • अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने चीन की यात्रा करने वाले यात्रियों के आने पर रोक लगाई।
  • वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।