756 मरीज हुए स्वस्थ, 193 मिले कोरोना संक्रमित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बृहस्पतिवार को जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 89.89 प्रतिशत हो गया है। साथ ही 756 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 193 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। लेकिन चिंतनीय बात यह है कि जिला में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को भी जिला में सात महिलाओं सहित 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से अब तक 383 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक जिलाभर से 360340 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 27673 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 24877 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 577 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिला में 2413 एक्टिव केस है। जिनमें 1657 को घरों में आइसोलेट किया गया है। जबकि 253 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें से 171 कोरोना संक्रमितों का सरसा के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि 82 मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला में अब तक कोरोना से 383 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला में सात महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत
सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिला में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से सात महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हो गई। जिनमें गांव लक्कड़ावाली निवासी 72 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। वहीं गांव गोरीवाला निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में, ओढां निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में, गांव कंवरपुरा निवासी 55 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में, सरसा के भारत नगर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में, अबूबशहर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में, गांव माधोसिंघाना निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में, गांव कोटली निवासी 60 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में, गांव जगमालवाली निवासी 70 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में, गांव नौरंग निवासी 62 वर्षीय महिला की बठिंडा के निजी अस्पताल में, ऐलनाबाद निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में, गांव भंगू निवासी 35 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में व डबवाली निवासी 71 वर्षीय महिला की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
सरसा शहर 51
डबवाली 18
ऐलनाबाद 20
कालांवाली 07
ओढां 13
नाथूसरी चौपटा 24
माधोसिंघाना 13
रानियां 17
चौटाला 20
बडागुढ़ा 10
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।