ब्रासीलिया l ब्राजील में कोरोना वायरस से 230 और लोगों की मौत होने के बाद इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 1.54 लाख के करीब पहुंच गयी है। यहां इस महामारी से अब तक 1,53,905 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस संक्रमण के 10,982 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 52,35,344 हो गया है। देश में साओ पाउलो इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां पर कोविड-19 की चपेट में 10,63,602 लोग आए हैं तथा 38,020 लोगों की मौत हुयी है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर तथा इससे प्रभावित होने के मामले में अमेरिका तथा भारत के बाद तीसरे नंबर पर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।