चीन में नहीं थम रहा Corona का कहर, 2236 लोगों की मौत

Coronavirus

75465 लोग चपेट में, 11633 की हालत नाजुक

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना (Corona) वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। वीरवार को 118 और लोगों की मौत के साथ ही इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई। जबकि 889 नए लोगों के इसकी चपेट में आ गए। अब तक 75,465 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना (Corona) वायरस की चपेट में आकर सबसे अधिक 115 लोगों की मौत हुर्इं। जबकि झेजियांग, चोंगकिंग और युनान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। ये सभी नये मामले हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई है।

  • चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा, ‘देश के 31 प्रांतों में 75,465 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि।
  • 54,965 लोग अभी भी बीमार।
  • 11,633 मरीजों की हालत नाजुक।
  • 18,264 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली।
  • कोरोना वायरस से करीबी संपर्क के 6,06,037 मामलों का पता लगा था।
  • 1,20,302 लोगों की चिकित्सा निगरानी अभी भी जारी।

दिसंबर में सामने आया था पहला मामला

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस घातक विषाणु के प्रकोप को देखते हुए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।