कोरोना का कहर: 1523 की हो चुकी है मौत

Corona in India

 चीन में 11053 लोगों की हालत नाजुक

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 66,492 हो गई है और इस घातक विषाणु से अब तक 1523 लोगों की मौत हो गई है। 11053 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 8096 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (Corona havoc) चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि 31 प्रांतो से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के 2641 नए मामलों की पुष्टि और 143 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली है। आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 139, हेनान में दो और बींिजग और चोंगकिंग में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है।

  •  संक्रमण के 2277 नए मामले सामने आये हैं।
  • कोरोना वायरस जापान और भारत समेत 25 से अधिक देशों में भी फैल चुका है।

बचाव पर 9.4 करोड़ डॉलर खर्च करेगा जापान

टोक्यो। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जापान सरकार लगभग 9.4 डॉलर का खर्च करेगा। सरकार ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुल 13.3 करोड़ डॉलर आवंटित किये है और यह खर्च आरक्षित निधि में से किया जाएगा। इस राशि का उपयोग वायरस परीक्षण किट और संभावित वैक्सीन विकसित करने के साथ वायरस के संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए किया जाएगा।