मानसून सत्र से ऐन पहले विधानसभा में कोरोना की एंट्री

Coronas entry into the assembly just before the monsoon session

 स्पीकर के भांजे सहित विधानसभा के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। विधानसभा में मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है लेकिन कोरोना से बचाव से तमाम उपायों के बावजूद भी विधानसभा में कोरोना की एंट्री हो गई है। ताजा जानकारी के अनुसार विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के भांजे सहित विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बता दें कि प्रदेश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी कार्यालयों सहित नेताओं के घर में कोरोना दस्तक दे चुका है। पिछले कुछ समय में कई बड़े नेता संक्रमित मिले हैं। अब हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता के भांजे व उनके पीए अमित गुप्ता सहित हरियाणा विधानसभा के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। अमित स्पीकर ज्ञान चन्द के साथ सारा दिन ऑफिस में रहते हैं।Coronas entry into the assembly just before the monsoon session

विधानसभा में ये निकले कोरोना पॉजिटिव

विधानसभा हरियाणा के जो 5 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, उनमें सतीश कुमार(50), अमित कुमार (31), पवन कुमार(37), जयपाल(45), बाली राम (51) शामिल हैं। गौरतलब है कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र है और आज कल कोरोना टेस्ट की सैम्पलिंग विधानसभा में स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता के आदेशों पर चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।