कोरोना का हरियाणा में रिकवरी रेट 76 प्रतिशत : सीएम

Coronas 76% recovery rate in Haryana: CM

रिकवर मरीजों से प्लाज्मा दान करने का किया आह्वान ( Donate Plasma)

  • आपातकालीन स्थिति के लिए प्रदेश में 20 हजार बैड रिजर्व

सच कहूँ/नवीन मलिक रोहतक। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अन्य प्रदेशोंं की तुलना में हमारी स्थिति काफी ठीक है और हमारा रिकवरी रेट लगभग 76 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के फैलने की स्थिति में हमारे पास इससे निपटने के सभी संसाधन उपलब्ध हैं और हमारे प्रदेश का अन्य प्रदेशों के मुकाबले मृत्युदर भी बहुत कम है। वे शुक्रवार को जिला विकास भवन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकवरी रेट को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार अपने स्तर पर तैयारी कर रही है, जिसके तहत प्रदेश में चार प्लामा ब्लड बैंक बनाए गए है, जो रोहतक, पंचकूला, गुरूग्राम व फरीदाबाद में स्थित है। जिनके माध्यम से प्लाजमा थैरेपी से किए जाने वाले ईलाज पर काम जारी है। साथ ही 20 हजार बैडों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आरक्षित रखा गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से अपील की है कि वे प्लाज्मा डोनेट करें ताकि कोरोना संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके।

ई-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का होगा सरलीकरण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में पांच वर्ष पूर्व ई-रजिस्ट्रेशन के तौर पर उठाए गए कदम के अब सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं। अब इस दिशा में ओर आगे बढ़ते हुए इसका और सरलीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन किसी भी क्षेत्र से संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रदेश की किसी भी तहसील से ऑनलाइन करवा सकता है।

बरोदा उपचुनाव भाजपा के लिए अवसर

बरौदा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव चुनौती है और भाजपा के लिए एक अवसर है। उन्होंने कहा कि सरकार के अपने कार्यकाल के दौरान जो भी जनहित में कार्य किये हैं, उन सब को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज की जनता जागरूक है और किसी भी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को वह बारिकी से देखती है, जिसका हमें लाभ मिलने वाला है।

किसानों को प्रीमियम से ज्यादा अदा किया मुआवजा

सीएम ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत, जो भी चीजें कवर की गई हैं, नुक्सान होने की स्थिति में इसका पूरा भुगतान किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बीमा कम्पनी को दिए जा रहे प्रीमियम की अपेक्षा किसानों को अधिक मुआवजा मिला है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित पत्रकार व छायाकारों से भी सलाह मशवरा करते हुए पूछा कि ऐसे कौन से कार्य और ऑनलाइन किए जा सकते हैं, जिससे आमजन को और अधिक सुविधा प्राप्त हो।
इस अवसर पर सांसद डा. अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठ, जिला मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, उपायुक्त आर एस वर्मा, नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।