सक्रिय मामलों की दर पौने दो फीसदी से नीचे

Haryana Corona

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख से अधिक हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर पौने दो फीसदी से नीचे आ गयी है। इस बीच देश में अब तक 13 लाख 90 हजार 592 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,256 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 39 हजार से अधिक हो गयी है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.82 प्रतिशत हो गयी है

इसी दौरान 17,130 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 838 हो गयी। सक्रिय मामले 3026 कम होकर 1,85,662 रह गये हैं । इसी अवधि में 152 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 184 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.82 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

राजधानी में सक्रिय मामले घटे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2060 रह गयी है।  वहीं सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,789 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.20 लाख मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।  केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 626 सक्रिय मामले बढ़े ,  हालांकि सबसे अधिक 6108 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं।

  • राज्य में सक्रिय मामले अब 70,626 हो गये हैं।कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.03 लाख हो गया है।
  • 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3564 हो गयी है।
  • सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।