कोरोना रोकथाम किटें, फल और नींबू पानी भेंट कर किया सेल्यूट
बैंगलोर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने देशभर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है। इसी क्रम में कर्नाटक के बैंगलोर जिले में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व कर्नाटक राज्य के जिम्मेवार सन्नी इन्सां, सुधीर इन्सां, रोहित इन्सां सहित साध-संगत ने कोरोना योद्धा डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस चालकों फल और कोरोना रोकथाम किटें और नीम्बू पानी भेंट करने के साथ-साथ सेल्यूट कर उनका सम्मान करते हुए उत्साहवर्धन किया।
इन सेवादारों का कहना है कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज का भला करना सिखाया है और हम ये करते रहेंगे। इस दौरान कोरोना योद्धाओं ने तालियां बजाकर डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं का शुक्रिया किया। कोरोना योद्धाओं ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमारा साथ देकर कोरोना से जंग में अहम् रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर ही इस वायरस रूपी दुश्मन को हरा पाएंगे। पुलिसकर्मियों ने कहा कि इस सम्मान से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम तहेदिल से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का धन्यवाद करते हैं।
कोरोना काल में ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों को किया सेल्यूट
पंचकूला(सच कहूँ/चरन सिंह)। एक और जहां लोग करोना महामारी के खौफनाक माहौल में अपने घरों में बंद है। और वहीं अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात मेडिकल और पुलिस स्टाफ का जज्बा काबिले तारीफ है। पूज्य गुरु संत डॉॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे गए रूहानी संदेश को करोड़ों अनुयायी ‘गुरु’ का आदेश मानकर करोना वारियर्स की हौंसला अफजाई करने में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में ब्लॉक पंचकूला के गांव रामगढ़ के सेवादारों ने करोना वारियर्स की सेवा भावना को सैल्यूट किया। इसके अलावा सेवादारों द्वारा शहर के सभी मुख्य मार्ग से लेकर बाईपास तक और मुख्य चौराहों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों और जवानों को भी फलों की कीट व नींबू पानी पिलाकर सैल्यूट किया। इस मौके पर ब्लॉक रामगढ़ के भंगीदास भूषण इन्सां, पवन कुमार इन्सां, मान सिंह इन्सां, अजैब सिंह इन्सां, अमर, नरेन्द्र, नीरज इन्सां, 15 मैंबर राजेन्द्र इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, रिंकू इन्सां, कुलदीप इन्सां, अमन इन्सां, नरेन्द्र इन्सां, बृजमोहन इन्सां, मनदीप इन्सां सहित अन्य मौजूद रहे।
ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। गांव तलवाड़ा खुर्द की साध-संगत कोरोना वारियर्स को नींबू पानी पिलाने व फू्रट बांटने के बाद उनके काम को सेल्यूट किया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मदनलाल इन्सां, नंदकिशोर इन्सां, जितेंद्र रूपाना, रामरख इन्सां, गुरनाम राम इन्सां, राजकुमार इन्सां, लालपत राय इन्सां व 45 मेंबर विजय कुमार इन्सां ने अपना योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के सहयोग से सेवादारों ने कोरोना वॉरियर्स को वितरित की इम्यूनिटी बूस्टर किट
सीएम सिटी करनाल में करोना योद्धाओं को किया सेल्यूट
करनाल (सच कहूँ/यशविंदर)। गत दिवस करनाल में न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग से डेरा अनुयायियों ने कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए इम्यूनिटी बूस्टर किट वितरित की। इस दौरान सेवादारों ने करनाल शहर के सभी पुलिस नाकों, पुलिस थाना में पुलिस कर्मियों को नींबू पानी व इम्यूनिटी बूस्टर किट वितरित की। सभी को उनके कार्यों को लेकर सेल्यूट भी किया गया।
ज्ञात रहे डेरा सच्चा सौदा देश में आई सभी प्रकार की विपदा से निपटने के लिए प्रशासन के साथ हमेशा तत्पर रहे हैं और हमेशा से ही उनके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए ‘रूहानी पत्र’ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए पावन वचन फरमाए गए। जिस पर अमल करते हुए करनाल मे साथ-संगत ने न्यूजीलैंड के सहयोग से यह अभियान चलाया और कोरोना वॉरियर्स को 150 कोरोना रोकथाम किट वितरित की। वहीं डेरा श्रद्धालुओं द्वारा कि गए इस कार्य की पुलिस प्रशासन द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई।
डबवाली: कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाने का अभियान जारी
डबवाली(सच कहूँ/राजमीत इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के कार्य कर रही है। वहीं पूज्य गुरु जी की पांचवीं चिट्ठी में किए गए पावन पवित्र वचनों पर अमल करते हुए डबवाली ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाने की सेवा लगातार कर रहे। सोमवार को शहर में कई जगह कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाया गया।
15 मेंबर बॉबी इन्सां ने बताया कि पिछले कई दिनों से डबवाली ब्लॉक की साध-संगत द्वारा कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाने का कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान साध-संगत की ओर से शहर के सिल्वर जुबली चौक के पास पंजाब नाका, मलोट रोड़, पीएनबी फाटक, कालोनी रोड, चौटाला रोड व शहर के अन्य मेन जगहों पर कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाकर सेल्यूट किया जा रहा है। इस मौके पर दीनदयाल इन्सां, खरैत इन्सां, वीरू इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, प्रिंस इन्सां, गौरव इन्सां, जसप्रीत इन्सां, प्यारे लाल इन्सां, अमन इन्सां व अन्य सेवादारों ने सेवा कार्य किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।