परमार्थी कार्य कर मनाया डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस
ऐलनाबाद (सुभाष)। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस व जाम-ए-इन्सां गुरु का की वर्षगांठ पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे गए रूहानी पत्र की शिक्षाओं पर अमल करते हुए ऐलनाबाद ब्लॉक में भी जरूरतमंद लोगों को कोविड रोकथाम किटें बांटी जा रही है।
दूसरे दिन शुक्रवार को ब्लॉक ऐलनाबाद के गांव रत्ताखेड़ा की साध-संगत ने पांच जरूरतमंद परिवारों को मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन टेबलेट, काढ़ा, स्टीम मशीन आदि वितरित की। इस मौके पर ब्लॉक 15 मेंबर संतलाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से इस कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए यह किट उपलब्ध करवाई गई है। ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर सोहनलाल इन्सां, प्रीतम इन्सां, सरदारा राम इन्सां, गोपी राम इन्सां व सुजान बहन मथुरा रानी इन्सां सहित अन्य डेरा सच्चा सौदा अनुयायी भी मौजूद रहे।
कोरोना वॉरियर्स को बांटे फ्रूट और किया सेल्यूट
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल कमाते हुए भारतीय सेना के जवान भी कोरोना वॉरियरस की मद्द में जुट गए है। पंजाब के लोंगोवाल स्थित भारतीय सेना के जवान लाभ सिंह, सतगुरु सिंह, गुरमुख सिंह, अमनदीप सिंह, हरजीत सिंह, अमित व अमन ने गत दिवस शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की ड्रेस पहनकर रूहानी स्थापना दिवस पर भेजी गई रूहानी चिट्ठी के वचनों पर अमल करते हुए कोरोना वॉरियर्स को फ्रूट बांटे और उन्हें सैल्यूट किया। सेना के जवानों ने लोंगोवाल स्थित पुलिस चौकी व स्वास्थ्य विभाग को किटें दी गई। वहीं कोरोना वॉरियर्स ने भी उनका हौंसला बढ़ाने के लिए सेवादारों का धन्यवाद किया।
29 परिवारों में कोविड किट का वितरण
डेरा सच्चा सौदा के रुहानी स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर ब्लॉक रानियां-चामल के जिम्मेवारों व साध संगत द्वारा कारोना के नियमों का पालन करते हुए नगर के सतगुरु धाम में 29 जरुरतमंद परिवारों में ईम्युनिटी बढ़ाने के लिए किट का वितरण किया गया। इस किट में एक सैनिटाईजर, 5 एमएसजी काढा, विटामिन बी व सी की टैबलेट व 2 मास्क भी थे जो कोविड 19 के बचाव मे इन परिवारों के काम आएगें।
ब्लाक के जिम्मेवारों द्वारा लोगों को कोरोना के बचाव के प्रति जागुरुक भी किया गया। इस महामारी से बचाव के लिए पूज्ये गुरुजी द्वारा भेजे पत्र में आए संदेश से शाह सतनाम जी ग्रीन्एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार तन-मन से जुट गए है। इस अवसर पर पूर्ण चंद इंन्सां, जयदयाल इन्सां, राजकुमार इन्सां, मुंशीराम इन्सां, हरबंस जोसन इन्सां, प्यारे लाल इन्सां, लक्ष्मी इंन्सां, नीलम इन्सां, कविता इन्सां, सीतारानी इन्सां, राजरानी इन्सां, अंजू इन्सां व साध-सगत भी उपस्थित थी।
जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन
डेरा अनुयायी राम कुमार गर्ग व धर्मपत्नी उषा गर्ग ने 9 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक भंगीदास अरतीस कुमार भी साथ रहे। ब्लॉक भंगीदास ने बताया की रामकुमार के समूह परिवार की ओर से हर महीने लगातार 7 से 9 जरूरतमंद परिवारों को राशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया ब्लॉक की संगत के द्वारा भी लगातार जरूरतमंद लोगों का सर्वे किया जाता है और उनको भी हर महीने राशन बांटा जाता है। इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी के चलते ब्लॉक में सेवादार सैनिटाइजर करना, कोरोना वरीयर जेसे सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी व पत्रकार इत्यादि लोगों के लिए भी बचाव किट बांट रहे हैं। और नींबू पानी पिलाने के लिए टीमें लगी हुई है।
करोना वरियर्स को पिलाया काढ़ा
डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा पत्र के माध्यम से भेजे गए पावन वचनों पर अमल करते हुए करोना वरियर्स को महामारी से बचाने के लिए सिटी थाना व सदर थाना में पुलिस कर्मियों व नगर पालिका कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया। इस अवसर पर 15 मैबर अशोक मदान इन्सां, अशोक ग्रोवर पत्रकार, कृष्ण इन्सां, ओम प्रकाश, चोपड़ा इन्सां, प्यारे लाल, ब्लॉक भगींदास देवराज इन्सां उपस्थित रहे।
डेरा श्रद्धालु ने लौटाया पर्स, पेश की ईमानदारी
पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते डेरा श्रद्धालु ने ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार डेरा श्रद्धालु जसवीर इन्सां को रास्ते में पर्स पड़ा मिला। जिसमें जरूरी कागजात व नकदी थी। जिसको लेकर जसवीर इन्सां ने अपने स्तर पर पर्स मालिक की जांच कर उसके असली मालिक जगजीत सिंह तक पहुंचाया। जगजीत सिंह ने पूज्य गुरु जी का आभार जताया जो अपने शिष्यों को ईमानदारी की शिक्षा दे रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।