कोरोना से जंग : हम दुनिया की मदद कर रहे, पाकिस्तान आतंकवाद बढ़ा रहा : सेना प्रमुख

श्रीनगर (एजेंसी)। महाशक्तियों सहित पूरी दुनिया एक ओर जहां कोरोना से लड़ रही है। दूसरी ओर हमारा पड़ोसी पाकिस्तान अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहा है। वो लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ की साजिश कर रहा है। वे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बोल रहे थे। पिछले कुछ समय में बढ़ी घुसपैठों को लेकर भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार किया। सेना प्रमुख ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम दुनियाभर में मेडिकल टीमें और दवाइयां भेजे कर मदद कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान आतंकवादियों को सरपरस्ती देकर उनका निर्यात कर रहा है।

यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत इस कोविड-19 महामारी के खतरे से जूझ रहा है, हमारा पड़ोसी हमारे लिए भारी मुसीबत बना हुआ है। गौरतलब है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने कश्मीर घाटी का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सेना प्रमुख के दौरे में उनके साथ उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू मौजूद थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।