शेयर बाजार पर रह सकता है कोरोना वायरस का असर

Share Market

(Share Market)

मुंबई (एजेंसी)। बीते सप्ताह गिरावट में रहने के बाद आने वाले सप्ताह में भी घरेलू शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस का प्रभाव बना रह सकता है। (Share Market) कोरोना वायरस के कारण घरेलू विनिर्माण क्षेत्र पर बने दबाव और वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में रही गिरावट के कारण गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 87.62 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 41,170.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 12,080.85 अंक पर बंद हुआ।

  • शुक्रवार को महाशिवरात्रि का अवकाश रहने से सप्ताह के दौरान चार दिन ही कारोबार हुआ।
  • इसमें बुधवार को छोड़कर शेष तीन दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में रहे।
  • दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा।
  • बीएसई का मिडकैप 0.21 फीसदी की बढ़त में 15,694.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 14,746.52 अंक पर पहुँच गया।
  • आने वाले सप्ताह में विदेशी तथा घरेलू बाजारों की चाल इस बात पर निर्भर करेगी कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास कितना रंग लाते हैं और निवेशक इस स्थिति को किस प्रकार देखते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।