नई दिल्ली। कोरोना से संक्रमित पूर्व भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्होंने यह फैसला बेहद सावधानी बरतने के चलते लिया है तथा उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने घर लौटेंगे। इस बात की जानकारी सचिन ने खुद दी है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, ‘डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटूंगा। आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। ‘ सचिन ने साथ ही भारत की दो अप्रैल 2021 को विश्व कप जीतने की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी भारतीयों और अपने टीम साथियों को शुभकामनाएं दी। सचिन का यह छठा और आखिरी विश्व कप था।
उल्लेखनीय है कि 47 वर्षीय सचिन गत 27 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था। छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई रोेड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूनार्मेंट में सचिन की अगुवाई में भारत चैंपियन बना था। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को पराजित किया था। उसके एक सप्ताह बाद सचिन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना प्रशंसकों को बताया कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें इसके हल्के लक्षण हैं। रायपुर टूनार्मेंट से सचिन के अलावा युसूफ पठान, इरफान पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि ये तीनों होम क्वारंटीन में हैं। सचिन ने 2013 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों, 34357 रनों और विश्व कप विजेता पदक के साथ किया था।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1377853111944015873
आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित, घर में क्वारंटीन
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई है और घर में क्वारंटीन हैं। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सभी को हैलो, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत स्वयं को अलग कर लिया है और घर में क्वारंटीन रहूंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने डॉक्टरों की सलाह पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। ‘सभी अपने प्यार और समर्थन के लिए आभारी। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखे। आलिया भट्ट हाल इस समय मुम्बई में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कर रही है। उल्लेखनीय है कि मार्च के पहले सप्ताह में संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित पाए गए थे।, कुछ सप्ताह बाद उनका परीक्षण नगेटिव आया था।
देश में कोरोना से 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड मौतें
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 469 लोगों की मौत हुयी है, जो इस साल यानी 2021 एक दिन के दौरान इस संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौत है। इस दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 से जहां सबसे अधिक 249 लोगों की मौत हुयी। वहीं पंजाब में 58 लोगों ने दम तोड़ा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,466 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 03 हजार 131 हो गयी है।
वहीं इस दौरान 50,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,25,039 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,14,696 हो गये हैं। इसी अवधि में 469 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.68 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.00 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.33 फीसदी रह गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।