रोहतक में कोरोना वैक्सिन का पहले फेज में ट्रायल कामयाब

Covid-19 Vaccine

20 लोगों को दी गई थी दवा, डाक्टरों की विशेष टीम कर रही निगरानीे (Corona Vaccine)

  • अब दूसरे चरण की मिली अनुमति
नवीन मलिक/सच कहूँ रोहतक। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पीजीआई द्वारा शुरू की गई कोरोना वैक्सिन ट्रायल का पहला चरण कामयाब रहा। पहले चरण में 20 लोगों को वैक्सिन दी थी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जिन लोगों को वैक्सिन दी गई थी, उनमें एनटीबॉडी बनने का इंतजार है। सुबह शाम डाक्टरों की विशेष टीम ट्रायल में शामिल लोगों की मॉनिटरिंग कर रही है और कोई भी साइड इफेक्ट नहीं मिला है, जोकि कोरोना की लड़ाई में राहत भरी खबर है। पूरे देश में 13 सैंटरों में वैक्सिन दी जाएगी। पहले सफल चरण के बाद अब शनिवार को दूसरे चरण की शुरूआत में छह लोगों को वैक्सिन दी गई। कोरोना वैक्सिन की ट्रायल को लेकर बनाई गई विशेष डाक्टरों की टीम में शामिल डॉ. सविता वर्मा का कहना है कि पहला चरण पूरी तरह से सफल रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर वैक्सिन के ट्रायल को लेकर 150 लोगों ने पंजीकरण कराया है। स्वस्थ्य लोगों कों इस ट्रायल में शामिल किया गया है। सुबह शाम डाक्टरों की विशेष टीम इन लोगों की मॉनटरिंग कर रही है। डॉ. सविता वर्मा का कहना है कि अगस्त की शुरूआत तक जांच रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि इन लोगों के अंदर एंटीबॉडी तैयार हुई है या नहीं। अब तक के नतीजे तो सार्थक आए हैे और इसी के चलते दूसरे चरण की अनुमति मिली है। अब दूसरे चरण में तीस लोगों को शामिल किया जाएगा, जिसमें उन्हें वैक्सिन दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।